Virat Kohli’s men sealed the T20I series against Australia with a game to spare after a swashbuckling Hardik Pandya finished what Shikhar Dhawan had set out to achieve with a scintillating 36-ball 52 in the second and penultimate match on Sunday. The win has also taken India a step closer to overtaking Australia in the ICC World T20 rankings.
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे टी20 मैच को जीत कर सीरीज भी जीत ली है अब मंगलवार 8 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा, ये टीम इंडिया का 2020 में अंतिम व्हाइट-बॉल मैच होगा, टीम इंडिया आखिरी मैच में भी कंगारू टीम को कोई मौका नहीं देना चाहेगी, विराट कोहली और उनकी टीम के पास सबसे छोटे प्रारूप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सूपड़ा साफ करने का मौका होगा। इस साल भारत ने एक भी टी20 मैच नहीं गंवाया है। टी20 विश्व कप से पहले भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी टी20 मैच अहम हैं।
#INDvsAUS #3rdT20I #PlayingXI